
लखनऊ,21 नवंबर 2024: राजधानी लखनऊ में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर में इग्नू का इण्टक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। संस्कृत साहित्य विद्याशाखा के प्राध्यापक डाॅ. शिवानन्द मिश्रा द्वारा कृत मंगलाचरण से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इग्नू के लखनऊ क्षेत्रीय केन्द्र में सह निदेशक डाॅ. कीर्ति विक्रम सिंह जी ने प्रास्ताविक भाषण देते हुए बताया कि ‘केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, लखनऊ परिसर में संस्कृत से सम्बन्धित कुल छ कार्यक्रमों को आरम्भ किया गया है। संस्कृत, ज्योतिष, भगवद्गीता तथा हिन्दू अध्ययन में पीजी प्रोग्राम्स चलाये जा रहे हैं। वैदिक अध्ययन एवं संस्कृत साहित्य में विज्ञान इन दो विषयों में डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी संचालित किये जा रहे हैं। उक्त छः पाठ्यक्रमों के विषय में 196 अध्येताओं का प्रवेश हुआ। यह स्वतः में अत्यन्त प्रेरक एवं ऊर्जा देने वाली बात है। यह एक अनूठा अध्ययन केन्द्र है, जिसमें इग्नू की पढ़ाई के साथ-साथ केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे उपक्रमों का लाभ भी अध्येताओं को प्राप्त होगा।’
इस इण्डक्शन प्रोग्राम (परिचय कार्यक्रम) में मुख्यातिथि के रूप में इग्नू की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक प्रो. मनोरमा सिंह ने अध्येताओं को सम्बोधित करते हुए विस्तार से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का परिचय दिया तथा इसकी ग्रेडिंग के बारे में जानकारी प्रदान की। आपने अपने सम्बोधन में पाठ्यक्रमों, काउंसिलिंग कक्षाओं, असाइनमेंट तथा परीक्षा सम्बन्धी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ दी तथा अध्येताओं को इग्नू के साथ केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय की गतिविधियों से भी जुड़ने का आह्वान किया। इस दौरान अध्येताओं ने अपने प्रश्न एवं जिज्ञासाएँ भी प्रकट की, जिनका यथोचित समाधान भी बताया गया। केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के लखनऊ परिसर के निदेशक प्रो. सर्वनारायण झा ने इग्नू के द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों हेतु हरसम्भव सहायता प्रदान करने की बात की।
अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डाॅ. प्रफुल्ल गड़पाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए इग्नू के अध्येताओं के लिए विशेष सम्भाषण वर्ग के आयोजन की बात की। वेद प्रकाश, कार्यालय सहायक ने सभी को धन्यवाद प्रकट किया।