लखनऊ 3 अगस्त 2025: यूपी की राजधानी लखनऊ के आईआईए भवन में एक अगस्त को रिक्शा वेलफेयर एसिएशन के द्वारा महा अधिवेशन बुलाया गया। इस महा अधिवेशन में ई रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास भैया और मीडिया सलाहकार राजेश श्रीवास्तव, मनोज कृष्ण श्रीवास्तव राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय केसरिया वाहिनी, बृजेश गुप्ता राष्ट्रीय उद्योगव्यापारी संगठन, दीप चंद गुप्ता, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, निर्माता ई रिक्शा, के साथ साथ प्रदेश के कोने कोने से ई रिक्शा वेलफेयर से जुड़े लोग पहुंचे

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ
सुबह 10 बजे से शुरू हुए कार्यक्रम में आए विशिष्ट और गणमान्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। महा अधिवेशन में ई रिक्शा से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई। अधिवेशन में ई रिक्शा उद्योग लोगो ने जानकारी साझा की। एक्सपर्ट ने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों के सवालों का समाधान भी बताया गया।

महा अधिवेशन में मीडिया सलाहकार राजेश श्रीवास्तव, मनोज कृष्ण श्रीवास्तव, बृजेश गुप्ता “चांचल”, दीप चंद गुप्ता ने अपने विचार रखे और अधिवेशन में आए सभी लोगों से संगठन को मजबूत कर एक दूसरे के सहयोग की अपील की।

अपने संबोधन में बृजेश गुप्ता चंचल ने कहा कि वह एक व्यापारी है लिहाजा हर समय कार्यक्रमों में व्यस्त रहते हैं लेकिन इसके बावजूद ई रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन और संगठन के किसी भी मेंबर को कभी भी उनकी जरूरत होगी तो वह अपनी टीम के साथ खड़े मिलेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष विकास भैया द्वारा सरकार से की गई मांग
महा अधिवेशन के दौरान ई-रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास भैया द्वारा अपने संबोधन में सरकार से मांग की गई कि
“पूरे प्रदेश में ई-रिक्शा के लिए एक ही नियम बनाए जाएं”
दूसरी मांग “ई रिक्शा कल्याण बोर्ड का गठन” करने की थी।

ई रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन के लखनऊ महा अधिवेशन में आए गणमान्य व्यक्तियों का विकास भैया द्वारा फटका पहना कर स्वागत किया स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
