लखनऊ, 31 दिसंबर 2025: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पिछले दिनों हुए भीषण सड़क हादसे में गाजियाबाद के प्रतिष्ठित उद्यमी एवं काला नमक के व्यवसायी अशोक अग्रवाल, उनके भतीजे अभिनव अग्रवाल के असामयिक एवं आकस्मिक निधन के पश्चात मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने उनके घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। परिवारजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त किया। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दि एवं परिवारजनों को असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

मंत्री नन्दीं ने कहा कि अशोक अग्रवाल संघर्षशाली व्यापारियों एवं उद्यमियों में एक थे। जिन्होंने अपने व्यवहार कुसलता और मेहनत के बल पर नमक का बड़ा कारोबार खड़ा किया। वह भी ऐसा नमक जिसे काफी मेहनत के बाद तैयार किया जाता है। मंत्री नन्दी ने कहा कि अशोक अग्रवाल का निधन पूरे व्यापारी समाज एवं उद्यमियों के लिए अपूर्णीय क्षति है।
16 दिसम्बर को गाजियाबाद से लखनऊ जाते समय आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उन्नाव के पास घने कोहरे के कारण अशोक अग्रवाल की फॉर्च्यूनर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें अशोक अग्रवाल, उनके भतीजे अभिनव अग्रवाल एवं दो अन्य युवकों की मौत हो गई थी, जो अशोक अग्रवाल के साथ ही लखनऊ जा रहे थे।
