मेरठ, 24 मई 2025: मेरठ के बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय परशुराम प्रेरणा समारोह” का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भगवान परशुराम जी की शिक्षाओं और आदर्शों से प्रेरणा लेकर युवाओं में संस्कृति, संस्कार और शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। जैसे ही मुख्य अतिथि, पूर्व राज्य मंत्री एवं राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक पं. सुनील भराला मंच पर पहुंचे, सभागार “जय परशुराम” और “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा।
अपने प्रेरणादायक संबोधन में पंडित सुनील भराला ने भगवान परशुराम को विष्णु का छठा अवतार बताते हुए उनके जीवन की महान शिक्षाओं को साझा किया।
उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम जी की शक्ति और तपस्या आज की युवा पीढ़ी को अनुशासन, परिश्रम और राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देती है। उन्होंने सप्तऋषि, चन्द्राग्नि व माता रेणुका के पुत्र परशुराम जी के विभिन्न आयामों को छात्रों के सामने रोचक ढंग से प्रस्तुत किया।
इस विशेष अवसर पर आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपनी कला, लेखन क्षमता और रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। रंगोली प्रतियोगिता में गार्गी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बालेराम बृज भूषण स्कूल ने द्वितीय स्थान और मल्लू सिंह कन्या इंटर कॉलेज ने तृतीय स्थान हासिल किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में दी ऐवेन्यू पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान, आई.आई.एम.टी. एकेडमी ने द्वितीय स्थान और बी.एन.जी. इंटरनेशनल स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में पुलिस मॉडर्न स्कूल को प्रथम स्थान मिला, बीडीएस नेशनल इंटर स्कूल को द्वितीय स्थान और आई.आई.एम.टी. एकेडमी को तृतीय स्थान से सम्मानित किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में भी पुलिस मॉडर्न स्कूल ने उत्कृष्टता दिखाई और प्रथम स्थान प्राप्त किया। मल्लू सिंह कन्या इंटर कॉलेज ने द्वितीय स्थान तथा दी ऐवेन्यू पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम के आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अमित नागर ने यह आश्वासन दिया कि भविष्य में इस आयोजन को और भी प्रभावशाली एवं विस्तृत रूप से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और विद्यालयों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में आए सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं और प्रधानाचार्यों को भी विशेष सम्मान पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
विद्यालय के चेयरमैन धर्मेन्द्र शर्मा ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं उपस्थित गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। उन्होंने विशेष रूप से पं. सुनील भराला जी का समय देने और विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए आभार जताया।