लखनऊ, 26 नवंबर 2025: डीबीएस लाइफ फाउंडेशन द्वारा मुंशी पुलिया चौराहे के पास संचालित किए जा रहे निःशुल्क रैन बसेरे का बुधवार को लखनऊ पूर्वी विधानसभा के विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव ने उदघाटन किया। विधायक श्रीवास्तव ने रैन बसेरे की उत्कृष्ट व्यवस्था और सामाजिक सरोकार से जुड़ी इस पहल के लिए फाउंडेशन के संस्थापक डी.बी. सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

फाउंडेशन के डी.बी. सिंह ने बताया कि रैन बसेरे में लगभग 50 लोगों के रुकने की व्यवस्था की गई है। भूमि की ठंड से बचाव के लिए तख्त, गद्दे और कंबल उपलब्ध कराए गए हैं। सुरक्षा एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए रुकने वालों के आधार कार्ड का सत्यापन किया जाएगा। साथ ही, फाउंडेशन के सदस्य प्रतिदिन यहां तैनात रहेंगे, ताकि किसी जरूरतमंद को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उद्घाटन के दौरान विधायक श्रीवास्तव ने रैन बसेरे की सुविधाओं का जायज़ा लिया और कहा कि यह व्यवस्था खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर लोगों के लिए वास्तविक सुरक्षा, सहारा और राहत का केंद्र बनेगी।
इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि रामकुमार वर्मा, क्षेत्र के कई सम्मानित पत्रकारगण और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान समाजिक सेवा की भावना और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया गया।
