लखनऊ, 6 सितम्बर 2025: लखनऊ पूर्वी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में त्वरित आर्थिक विकास योजना अंतर्गत सड़कों के निर्माण कार्यों की सौगात जनता को मिल रही है । राजधानी लखनऊ के पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम की शुरुआत इस्माईलगंज द्वितीय वार्ड (पंचवटी कॉलोनी) से हुई जहाँ ₹113.31 लाख की लागत से स्वीकृत पक्की व टिकाऊ सड़क का शिलान्यास विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव ने पार्षद प्रतिनिधि हरीश अवस्थी की उपस्थिति में किया। दूसरा कार्यक्रम इंदिरा प्रियदर्शिनी वार्ड (महावीर नगर एवं सुगामऊ) में ₹98.62 लाख की परियोजना का शिलान्यास पार्षद प्रतिनिधि राम कुमार वर्मा के साथ किया गया।

दोनों कार्यक्रमों में भारी संख्या में स्थानीय नागरिक, भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौजूद रहे।
विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव ने कहा कि “पंचवटी कॉलोनी की गलियों पर वर्षों तक ध्यान नहीं दिया गया। यहाँ की कई गलियाँ कच्ची पड़ी थीं, जिन पर केवल डामरीकरण का लेपन कर छोड़ दिया जाता था। एक बरसात के बाद ही चलना मुश्किल और जोखिम भरा हो जाता था।
मुख्यमंत्री योगी के प्रयास से अब यहाँ पक्की व टिकाऊ सड़क निर्माण कार्य शुरू हो रहा है, जिससे जनता को राहत मिलेगी। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।

हनुमान मार्केट की सड़क के बीचों-बीच वर्षों से खड़े बिजली के खंभों को हटाने का प्रयास मैंने लगातार किया है। बिजली विभाग से लेकर मुख्यमंत्री जी तक पत्राचार किया गया। पार्षद प्रतिनिधि हरीश अवस्थी ने बताया है कि बिजली विभाग ने इन खंभों को हटाने के लिए सर्वे पूरा कर लिया है। बहुत जल्द यह समस्या समाप्त होगी।
अयोध्या रोड से रजत डिग्री कॉलेज तक सड़क निर्माण का कार्य भी पी.डब्ल्यू.डी. की योजना के तहत शीघ्र शुरू होगा, जिससे वार्ड की तस्वीर बदलेगी और नागरिकों को अनेक सुविधाएँ मिलेंगी।

भाजपा सरकार “सबका साथ – सबका विकास – सबका विश्वास” के मंत्र पर काम कर रही है। लखनऊ पूर्वी विधानसभा में हो रहे विकास कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की दूरदर्शी सोच का परिणाम हैं। जनता को बेहतर सड़क, जलनिकासी, बिजली और अन्य सुविधाएँ समयबद्ध रूप से मिल रही हैं।”
इंदिरा प्रियदर्शिनी वार्ड में शिलान्यास के दौरान विधायक श्रीवास्तव ने कहा कि विकास योजनाओं के कारण प्रदेश में तेज़ बदलाव आया है और लखनऊ पूर्वी विधानसभा की जनता को उसका लाभ मिल रहा है।
