लखनऊ, 28 सितंबर 2025: लखनऊ में बहुजन समाज वृंदावन ग्रुप लखनऊ के द्वारा आयोजित 38 वीं बैठक कालिका प्रसाद के आवास पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राम लगन सिंह यादव ने की।
बैठक में कल्ली पश्चिम में गुणवत्ता पर कोचिंग हेतु किए जा रहे निर्माण कार्य तथा कोचिंग में श् दिवाकर के प्रयास से बच्चों की संख्या में अप्रत्याशित रूप से हुई वृद्धि के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सभी सदस्यों से कोचिंग कार्य हेतु आर्थिक सहयोग की भी अपेक्षा की गई।

बैठम में पहुंचे सभी सदस्यों ने 6 नवंबर 2025 को संविधान दिवस का कार्यक्रम पर चर्चा की और संविधान दिवस कार्यक्रम को गत वर्ष गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित हो चुके कार्यक्रम के अनुरूप ही मनाए जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक को मुख्य रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं एमएलसी कमलाकांत गौतम, सेवानिवृत जज सत्यवीर सिंह यादव, एम के गौतम, सभासद सुनील रावत, घनश्याम मौर्य आदि ने संबोधित किया।
इसकी रूपरेखा सक्रिय सदस्यों तथा कोऑर्डिनेटर के साथ पृथक से बैठकर तैयार कराए जाने हेतु निर्णय लिया गया। कालिका प्रसाद के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त हुई।
