लखनऊ/दिल्ली:10 मई 2025: भारत-पाकिस्तान जंग एक अलग रूप ले रहा था भारत के सब्र का बांध टूट गया था और पाकिस्तान में तबाही का मंजर शुरू हो चुका था। दुनिया भर के देशों की नजर भारत की जबरदस्त कार्रवाई पर टिकी हुई थी। भारत के बढ़ेंगे आक्रामक तेवर से पाकिस्तान कांपने लगा। अमेरिका को इसका आभास हो गया तह की पाकिस्तान अब मलबे में तब्दील होने जा रहा है वैश्विक स्तर पर अलग थलग पड़ा पाकिस्तान कही दुनिया के नक्शे से खत्म न हो जाए।भारत अगर नहीं रुका तो पाकिस्तान की तबाही पक्की है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को अचानक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका की मध्यस्थता से हुई वार्ता के बाद भारत और पाकिस्तान ‘तत्काल और पूर्ण’ संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं।अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में यह घोषणा की। ट्रंप ने यह घोषणा अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के विदेश मंत्री एस जयशंकर, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से बातचीत के बाद की। पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने जो कड़े तेवरों दिखाई भारतीय फौज ने पहला ही एक्शन लिया था कि पूरी दुनिया टेंशन में आ गई थी। मोदी को समझना और मनाना इतना आसान नहीं था क्यों कि ये लड़ाई एक ऐसे देश से थी जो विश्व भर में आतंक परोसता और आतंकवादियों की जन्मस्थली बना हुआ है। ऐसे में अमेरिका का बीच-बचाव के लिए आना लाजिमी हो गया था। हालांकि ये सीजफायर भारत अपनी शर्तों पर कर रहा है क्योंकि भारत सरकार ने सीजफायर के पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि,0 भारत पर हुए किसी तरह के आतंकी हमले को भारत के खिलाफ युद्ध माना जाएगा और भारत अपनी पूरी ताकत से उसका जवाब देगा।
आतंकवाद और आतंकियों को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ भारत के दृढ़ रुख ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता पैदा कर दी थी। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह की कार्रवाई की, वह अलग ही लेवल की थी। इससे बढ़ता तनाव वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए खतरा माना जा रहा था। इससे स्वाभाविक रूप से दुनिया चिंतित हो गई थी।
सीजफायर के बाद भी कल शाम को पाकिस्तान ने नापाक हरकत की, और बॉर्डर एरिया में धमाके भी सुने गए। पाकिस्तान ने ड्रोन भी उड़ाए लेकिन भारतीय फौज को निर्देश दे दिया गया था कि किसी भी कार्यवाही के लिए आप स्वतंत्र हैं और पाकिस्तान अगर उकसाए तो उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाए।
भारत और पाकिस्तान के बीच में उच्च सैन्य अधिकारियों की बैठक 12 में को होगी, तबतक के लिए सीजफायर रहेगा। हालांकि पूरे हालात पर भारतीय फौज बॉर्डर एरिया में नजर बनाए हुए है।