लखनऊ 28 सितंबर 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ भारत ने 9वीं बार एशिया कप का खिताब जीता। भारत ने इस एशिया कप सीजन ने पाकिस्तान को लगातार तीसरी बार हराया।
गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजी में तिलक ने भारत को जीत का ‘तिलक’ लगाया। तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद पहले संजू संजू सैमसन (24) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। इसके बाद शिवम दुबे (33) के साथ 60 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। तिलक 69 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। फहीम अशरफ ने 3 विकेट चटकाए।
भारत ने अभिषेक (5), गिल (12) और सूर्यकुमार यादव (1) के विकेट 20 रन के अंदर गंवा दिए थे। यहां से भारत ने वापसी और मैच जीता।
वही 3.4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 50 रन लुटाने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ को हार का बड़ा कारण माना जा सकता है। जब-जब पाकिस्तान के पास बढ़त दिखी उसी समय रऊफ के बड़े ओवर ने भारत से दबाव हटाने का काम किया। 15वें ओवर में 17 रन दिए और 18वें ओवर में 13 रन दिए। यहां से भारत पर से दबाव हट गया।
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम को पावरप्ले तक भारतीय गेंदबाजों ने बांध के रखा। इसके बावजूद किसी तरह साहिबजादा फरहान 35 गेंद पर अर्धशतक बना सके और फखर के साथ पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की।
ओपनिंग साझेदारी के टूटते ही पाकिस्तानी बल्लेबाजों में ‘तू चल मैं आया’ की होड़ लग गई। पाकिस्तान ने 84 के स्कोर पर 10वें ओवर में पहला विकेट गंवाया था। इसके बाद उन्हें दूसरा झटका 13वें ओवर में 113 के स्कोर पर लगा था। इसके बाद ऐसा लगा कि जैसे कोई दूसरा ही मैच चलने लगा और भारतीय स्पिनर्स के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए।
एशिया कप के इस फाइनल मैच में 33 रन के भीतर 9 विकेट गंवाकर पाकिस्तान की टीम 146 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। 113 से 146 के बीच में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती की स्पिन तिकड़ी ने ऐसा जाल बिछाया कि पाकिस्तानी बल्लेबाज उससे बाहर ही नहीं निकाल पाए। पहले तीन बल्लेबाजों के अलावा पाकिस्तान का कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया।
टॉस के समय आगा की बेइज्जती हुई
टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा की बेइज्जती देखने को मिली। पूर्व भारतीय हेड कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने सलमान आगा से बात ही नहीं की। वकार युनिस ने पाकिस्तानी कप्तान से सवाल पूछे। यह क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है जब दो प्रजेंटर टॉस के समय मौजूद रहे।
मैच जितने के बाद खास बात यह रही कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान से फाइनल जीतने के बाद एसीसी के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी से एशिया कप की ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। भारत ने इस पूरे एशिया कप में पाकिस्तान का जमकर बॉयकॉट किया है।
खिलाड़ी
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद नवाज, हारिस रउफ, अबरार अहमद
