
लखनऊ, 7 नवंबर 2024: लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओपी श्रीवास्तव ने एक बार फिर मृतक अमन गौतम के परिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिया गया आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया।
आपको बता दें कि विकासनगर के सेक्टर 8 स्थित अमन गौतम की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। भाजपा विधायक ओपी श्रीवास्तव ने मृतक अमन के घर जाकर उनके परिवार वालों से मुलाकात की थी।
इस मुलाकात के दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये की सहायता राशि भी दी थी। साथ ही वादा किया था कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अनुदान प्रदान करने का निवेदन करेंगे।
पीड़ित परिवार को उनके द्वारा दिए गए आश्वासन को पूरा करने के लिए ओपी श्रीवास्तव ने 16 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी। इस दौरान भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री को पूरी घटना से अवगत कराते हुए पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद किये जाने की मांग भी रखी थी।