
लखनऊ, 06 नवम्बर, 2024: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लोक आस्था के महापर्व छठ के पावन अवसर पर देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
अपने संदेश में उन्होंने कहा कि छठ पर्व आत्मानुशासन, समर्पण और श्रद्धा का प्रतीक है, जो शुद्ध अंतःकरण और निर्मल मन से सूर्यदेव की उपासना का अवसर प्रदान करता है। यह पर्व आपसी प्रेम, सौहार्द्र और सामाजिक सद्भाव को और अधिक सुदृढ़ करने का अवसर भी है। राज्यपाल ने यह भी कहा कि छठ महापर्व से हमें एकता, भाईचारे और समृद्धि का संदेश मिलता है, जो समाज को मिलकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।