लखनऊ : 27 मई, 2025: ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल के पावन अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ0प्र0 लखनऊ में पं0 दीनदयाल सूचना परिसर के प्रांगण में सुन्दरकाण्ड का पाठ एवं भण्डारे का आयोजन किया गया। प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद द्वारा भण्डारे का शुभारम्भ करते हुए प्रसाद का वितरण किया गया। इसके पहले निदेशक सूचना विशाल सिंह और अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी द्वारा विधिवत पूजन अर्चन कर सुन्दरकाण्ड पाठ का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद, सूचना निदेशक विशाल सिंह और अपर सूचना निदेशक अंशुमान राम त्रिपाठी ने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और स्वस्थ रहने की मंगलकामना की।
प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विशेष रूप से राजधानी लखनऊ में ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित होता है। यह पर्व सामाजिक समरसता, सहयोग और श्रद्धा का प्रतीक है।
इस अवसर पर अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी, वित्त एवं लेखाधिकारी संजय कुमार सिंह, सहायक निदेशक सतीश चन्द्र भारती, जितेन्द्र प्रताप सिंह, चन्द्र विजय वर्मा सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने प्रसाद वितरण में भागीदारी की।